इच्छावाचक वाक्य

वह वाक्य जिसमें इच्छा व्यक्त की जाती है, इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं।

उदाहरण[संपादित करें]

  1. भगवान तुम्हें दीर्घायु करे।
  2. नववर्ष मंगलमय हो।
  3. ईश्वर करे, सब कुशल लौटें।
  4. दूधोँ नहाओ, पूतोँ फलो।
  5. कल्याण हो।
  6. नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
  7. तरक़्क़ी की हार्दिक बधाई।
  8. भगवान करे कि तुम सुखी वैवाहित जीवन बिताओ।
  9. तुम अपने कार्य में सफल रहो।
व्यख्या
इन वाक्योँ में वक्ता ईश्वर से दीर्घायु, नववर्ष के मंगलमय, सबकी सकुशल वापसी और पशुधन व पुत्र धन की कामना व आशीष दे रहा है अतः ये इच्छावाचक वाक्य हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]